विभाग के बारे में –
महात्मा गांधी विद्यामंदिर संचालित, कला व वाणिज्य महाविद्यालय मालेगांव शहर के साथ ही हिंदी विभाग की स्थापना वर्ष 1971 में प्रो अब्दुल हफीज अंसारी द्वारा की गई थी. विभाग की सन 2016 से प्रा. भास्कर सुरेश खैरनार देखरेख कर रहे है. विभाग महाविद्यालय की कला शाखा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में सामान्य स्तर पर और वाणिज्य शाखा के प्रथम में अतिरिक्त स्तर पर अपनी स्थापना से लेकर आज तक समान रूप से क्रियाशील है. विभाग हर साल पाठ्यचर्चाओं, विविध कार्यक्रमों के साथ-साथ छात्रों के लिए सह-पाठयक्रम गतिविधियों की लगातार तैयारी करता है. विभाग अपनी पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ हिंदी की नव-नवीन मूल्यवान किताबों और प्रतिष्ठित साहित्तिक पत्र-पत्रिकाओं को छात्रों को उपलब्ध कराता है. इस तरह से हिंदी विभाग अन्य विभागों की तरह ही महाविद्यालय के विकास में बहुमूल्य योगदान देता है.
दृष्टि –
- हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार और विकास करना.
- हिंदी भाषा को हिंदुस्थान के हर नागरिक की जुबान बनाना.
- हिंदी भाषा को अपने देश की मूख्य मतलब राष्ट्रभाषा बनाना.
उद्देश्य-
- हिंदी भाषा और हिंदी साहित्य के प्रति छात्रों में रुचि पैदा करना.
अनु. क्र. | अध्यापक का नाम | पदनाम | योग्यता |
01. | प्रा. भास्कर सुरेश खैरनार | सहाय्यक प्राध्यापक, हिंदी | एम. ए. हिंदी ( सेट ) |